इस नादान दिल को कैसे समझाऊँ

प्यार का मतलब क्या होता है

ये तो चल पड़ा है तुझे ढूंढ़ने

और कम्बक्त मेरे सामने आ खड़ा है

 

आ कर बोलै उसने मेरे कानो में

तुझे किस बात का गम है

जिसको तू दुनिया भर ढूंढ़ती रहती है

वो तेरे आँखों में बसा हुआ है .

Tags:

No responses yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Comments